बलिया: खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से हैं जहां बलिया के मनियर ब्लॉक के रामपुर मौजा के उदयपुर में खेत की मेड़ लगाने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। वही परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनियर पर कराया भर्ती।
जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।ग्राम प्रधान ने पुलिस और लेखपाल से लेकर एसडीएम को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही एसडीएम ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई है और इन्हें मुवावाजे के लिए लगभग चार लाख रुपए के करीब मुववजा दिया जायेगा।