उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के निर्देश पर हाथरस डिपो के बस चालक प्रिन्स राना और परिचालक गोविंद सिंह की तत्काल प्रभाव से संविदा समाप्त कर दी गई है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाथरस ने बताया कि कुछ दिनों पहले परिवहन निगम की बस से यात्री आगरा से लखनऊ जा रहे थे। बस परिचालक के साथ एक महिला थी। परिचालक ड्यूटी पर होते हुए भी महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। बस में बैठे यात्रियों ने इसका विरोध किया तो परिचालक ने यात्रियों से अभद्रता की।
वायरल वीडियो की घटना की गम्भीरता को देखते हुए वीडियो की जांच हाथरस के स्टेशन प्रभारी से करायी गयी। स्टेशन प्रभारी ने बताया कि 22 जून को हाथरस डिपो की बस संख्या यूपी 81 वीटी 6204 में संविदा परिचालक गोविन्द सिंह और संविदा चालक प्रिन्स राना तैनात थे। वीडियो से साफ है कि इस घटना में चालक भी शामिल है। निगम की छवि धूमिल करने और अनुबंध की शर्तें तोड़ने पर दोनों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं।