दिल्ली के मुखर्जी नगर में गुरुवार एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया। वहीँ जान बचाने के लिए बच्चों को खिड़की से निकलकर तार के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरना पड़ा। अन्य लोगों को भी तारों के सहारे से निकाला गया। फायर ब्रिगेड की 11 गाडियां मौके पर पहुंच गयीं और राहत-बचाव कार्य में लग गयीं।
दरअसल दिल्ली के मुखर्जी नगर में अधिकतर सरकारी नौकरी की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर चलते हैं। और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बड़ी संख्या में स्टूडेंट यहां रहते हैं। कई कोचिंग संस्थान भी यहां पर हैं। आग लगने के बाद मौके पर भारी संख्या में स्टूडेंट और स्थानीय लोग वहाँ पर जमा हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बार-बार लोगों से पीछे हटने की अपील की जा रही थी। यह आग लगने वाली कोचिंग सुमन नलवा पीआरओ के ऊपर है। आग लगने पर कई छात्र खिड़की से नीचे आने के प्रयास कर रहे थे जिससे वो घायल हो गए उन घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जबकि आग लगने के हादसे की सही वजह अभी सामने नहीं आयी है अब जांच के बाद ही सामने आएगा की आग लगने के क्या कारण थे। राहत की बात यह है कि किसी की जान जाने की खबर नहीं आई।