कच्छ में होगा सबसे ज्यादा असर,लैंडफॉल कर सकता है महातूफान बिपरजॉय

0 48

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिपरजोय तूफ़ान उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसकी भविष्यवाणी की गई थी। तूफान बिपरजॉय अरब सागर से गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है। अगले कुछ ही घंटों में इसके लैंडफॉल करने का अनुमान है। तूफान का सबसे ज्यादा असर कच्छ और सौराष्ट्र में होने वाला है।

कच्छ के कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया कि तूफान 4-5 बजे के बीच लैंडफॉल कर सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी बतया 46 हजार लोगों को निकलकर शेल्टर होम भेजा गया है। साथ ही 20 हजार से ज्यादा मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। सभी शेल्टर होम में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है। रोड क्लीयरेंस के लिए 50 टीमें तैयार रखी गई हैं। बिपरजॉय तूफान इस वक्त जखाऊ बंदरगाह से 165 किमी, द्वारका से 195 किमी, नलिया से 195 किमी, पोरबंदर से 275 किमी, कराची (पाकिस्तान) से 255 किमी दूर है। मांडवी, द्वारका समेत तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं।

 

तेज बारिश भी हो रही है। तूफान के सौराष्ट्र ,कच्छ और जखाऊ पोर्ट के आसपास हिट करने का अनुमान लगाया गया है। तट से टकराने पर हवा की रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटे से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। समुद्र में 2.5 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। इस पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ को लेकर गांधीनगर में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में समीक्षा बैठक भी की। जामनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार एयरपोर्ट ने 14,15 और 16 जून के लिए नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक दोपहर 1:30 से शाम 4 बजे तक सभी फ़्लाइट्स मूवमेंट बाधित रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.