हाथों से मेहंदी भी नहीं उतरी थी कि नवविवाहिता हो गई दुर्घटना की शिकार,पति समेत चार घायल सदमे में परिवार
धारचूला : एक माह पूर्व हुई शादी के बाद मायके से दुगगुना (गौना) कर ससुराल लौट रही नवविवाहिता की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पति समेत चार लोग घायल हो गए। एक माह पूर्व ही वैवाहिक बंधन में बंधी महिला की मृत्यु से मायके और ससुराल में शोक व्याप्त है।