Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने रविवार को मुरादाबाद और झांसी नगर निमग के मेयर पद के प्रत्याशियों के साथ ही मैनपुरी जिला सहित कई नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सपा ने मुरादाबाद नगर निमम के लिए सैयद रईश उद्दीन व झांसी के लिए सतीश जतारिया को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
इसके अलावा, बलिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मण गुप्ता, फतेहपुर के लिए राजकुमार मौर्या, तिलहर के लिए लाल बाबू, कुंदरकी के लिए शमीना खातून, कन्नौज के लिए याशमीन, हरदोई के लिए रमजान गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है।
इसी तरह शाहजहांपुर नगर पालिका परिषद के लिए अर्चना राजपूत, रायबरेली के लिए पारस सोनकर और लहरपुर के लिए कैशर जहां को उम्मीदवार घोषित किया है।
इसके साथ ही सपा ने संभल व मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्षों की भी घोषणा की है। सपा ने संभल में फिरोज खां की जगह असगर अली को जिला अध्यक्ष बनाया है। इसी तरह डीपी यादव को मुरादाबाद जिला अध्यक्ष व इकबाल हुसैन अंसारी को मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया है।
सपा ने जनपद मैनपुरी के लिए ये प्रत्याशी घोषित किए:
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.