कोसीकला क्षेत्र में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

0 67

मथुरा जनपद के कोसीकला क्षेत्र के गांव कामर के कुंड में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया है | शव मिलने की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला | शव के बाहर निकलते ही ग्रामीण और पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई | वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच कर अहम तथ्यों को जुटाने में जुटी हुई है | बॉडी को बाहर निकलने के पश्चात पुलिस को सिर कटा युवक का शव हुआ मिला है |

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने पर परिजनों ने आरोपियों को पकड़ने को लेकर हंगामा काट दिया | जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम महावीर पुत्र ओमकार उम्र 25 साल  बताया जा है जो मंगलवार से घर से गायब था| देर रात तक पुलिस शव के सिर की करती रही| तलाश अभी भी जारी है अभी तक शव का सिर नहीं मिला है| जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है| बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है |

रिपोर्टर: सोनू गौड़

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!