मथुरा: भूतेश्वर चौराह के समीप पेट्रोल पंप के सामने समुदाय विशेष के दो गुट आपस में भिड़ गए। वहां लोगों की भीड़ जुट गई। झड़ते युवक सड़क पर आ गए, इससे अफरा तफरी मच गई। वाहन जहां थे वहीं रुक गए, वहां से डीएम का काफिला गुजर रहा था, डीएम का काफिला जाम में फंस गया। पुलिस कर्मी तमासबीन बने रहे।
मंगलवार को मथुरा के भूतेश्वर चौराह के समीप पेट्रोल पंप के सामने समुदाय विशेष के दो युवकों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में एक के बाद एक कई लोग शामिल हो गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। सड़क पर मारपीट होते देख वहां से गुजर रहे वाहन रुक गए। लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद वहां से होकर डीएम पुलकित खरे काफिले के साथ गुजर रहे थे, कि उनकी गाड़ियों जाम में फंस गई। वहां मौजूद पुलिस कर्मी तमासबीन बने रहे। डीएम के सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ियों से उतरकर जाम खुलवाकर डीएम की गाड़ी जाम से निकलवाई।
अमित शर्मा