मुकेश कुमार को अंतर्राष्ट्रीय ग्रेपलिंग टूर्नामेंट मास्को रूस में चयन होने पर रोटरी क्लब ने दी बधाई
रिपोर्ट :जुगनू खान
रोटरी भवन काशीपुर में क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी मुकेश कुमार यादव जिन्होंने पूर्व में 5वीं एशियन जु-जित्सु चैम्पियनशिप आबू धाबी, दुबई में प्रतिभाग कर कांस्य पदक तथा मनदीप कौर जिन्होंने दो कांस्य पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है, को आगामी 18-20 मई को आयोजित होने वाले प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय ग्रैपलिंग टूर्नामेंट, माॅस्को रूस में चयन होने पर रोटरी क्लब आॅफ काशीपुर द्वारा बधाई देते हुए प्रोत्साहन धनराशि 21,000 रूपये प्रदान की गई तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। रोटरी क्लब आॅफ काशीपुर के इस प्रयास से क्षेत्र के अनेक युवा खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। विदित हो कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय सम्पूर्ण विश्व में मैत्री, सद्भावना, सेवा एवं शांति की स्थापना के लिए जाना जाता है। अवसर चाह आपदा राहत का हो या शैक्षिक विकास, स्वास्थ्य सेवाओं का हो अथवा युवा शक्ति के विकास का, हर क्षेत्र में रोटरी ने अनुकरणीय भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में पीडीजी देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष मनोज चैधरी, रो. राज मेहरोत्रा, रो. अतुल असावा, रो. उदित अग्रवाल, रो. असित जैन, रो. मुक्ता सिंह तथा रो. विनीत अग्रवाल उपस्थित रहे।