बलीनगर की महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री से की सड़क की मांग

0 23

रिपोर्ट:- दीपक भारद्वाज
सितारगंज शहर के बलीनगर बस्ती की महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से सड़क, नाली निर्माण की मांग की है। महिलाओं का आरोप है कि घरों के पास पानी जमा होने के कारण करंट फैलने से जानवर मर रहे हैं। आरोप लगाया कि नगर पालिका उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। कैसर, रुखसार, मुस्तर मेहरून्निसा, शमीम बानो, नसरीन, शाहीन, नरगिस नसीम ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मांगपत्र भेजा है। महिलाओं का कहना है कि उनकी बस्ती बली नगर में सड़क नाली नहीं है। रास्ता उबड़ खाबड़ होने के कारण आवागमन में परेशानियां होती हैं। बस्ती में जल निकासी नहीं होने के कारण हमेशा जलभराव के हालात बने रहते हैं। पूर्व में एक वार्डबासी को पानी में घुसने के कारण करंट लग गया था। जबकि जलभराव में करंट फैलने के कारण एक पशु की भी मौत हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका में वार्डवासियों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र भी दिया था। लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से जनहित में सड़क नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Ad News1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search