बरेली: बरेली में मिनी बाईपास पर शनिवार शाम को अजब नजारा दिखाई दिया। बिना चालक के तांगा लेकर घोड़ी दौड़ी तो कई वाहन चालक भी चपेट में आ गए। घोड़ी ने पूरा मिनी बाईपास पार किया और फिर तेज रफ्तार से आईवीआरआई रोड पर आ गई। पीछे चल रहे बाइक सवार युवकों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
# बरेली
बसंती का पता नहीं, धन्नो ने अकेले ही लगाई पांच किमी दौड़!
बिना चालक के तांगा लेकर घोड़ी दौड़ी ,
तागे की चपेट में आने से कई वाहन चालक हुए घायल
थाना इज्जत नगर क्षेत्र के मिनी बायपास की घटना@viralvideo @upnews @sholaymovie @hemamalini #Bollywood #viral #Breaking #Bareilly pic.twitter.com/j9pxdYVp1e— VN News (@vnnewslive) August 6, 2023
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम तांगा चालक बग्गी लेकर कहीं जा रहा था। रास्ते में वह किसी काम से उतरा। इसी दौरान घोड़ी बिदक गई और चालक को छोड़कर बाईपास पर दौड़ने लगी। मिनी बाईपास पर बिना चालक के तांगे के साथ घोड़ी को दौड़ता देख राहगीरों के होश उड़ गए। बाइक सवारों ने घोड़ी का पीछा कर वीडियो बना लिया।