राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सम्मेलन राज्यों के लिए होते हैं उपयोगी-रेखा आर्या

0 26

प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने किया राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत

Advertisement ( विज्ञापन )

केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुआ सम्मेलन

 

रिंकी सिंह,देहरादून:प्रदेश की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने केन्द्रीय मंत्री, उपभोक्ता मामले तथा खाद्य एवम् सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार पीयूष गोयल की अध्यक्षता में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत किया। यह सम्मेलन नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में आयोजित किया गया। उक्त सम्मेलन में खाद्य मंत्री, रेखा आर्या ने राज्य की ओर से प्रतिभाग किया। वही सम्मेलन में राज्यों ने अपने राज्य की बेस्ट प्रैक्टिसेज पर प्रस्तुति दी गई। जहां कर्नाटक ने मोटे अनाज की ख़रीद , उत्तर प्रदेश ने खाद्यान्न खरीद और आंध्र प्रदेश द्वारा कमांड कंट्रोल सेंटर पर प्रस्तुति दी गई। भारत सरकार द्वारा स्मार्ट पीडीएस तथा “वन नेशन वन राशन कार्ड” पर प्रस्तुति दी गई।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

वही उत्तराखंड की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने राज्य में खाद्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि किस प्रकार से वन नेशन वन राशन कार्ड का लाभ राज्य को मिल रहा है।साथ ही बताया कि किस प्रकार से अपात्र को ना व पात्र को हां चलाई गई मुहिम से पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है। इसके साथ ही राज्य में अन्तोदय परिवारों को तीन गैस रिफिल की सुविधा वर्ष में दी जा रही है। खाद्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर होने वाले सम्मेलन में भाग लेना राज्यों के लिए उपयोगी होता है, जिससे राज्यों को अन्य राज्यों में होने वाले अच्छे कार्यों की जानकारी होती है। साथ ही भारत सरकार द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के संबंध में दिशा निर्देश की जानकारी प्राप्त होती है। इस अवसर पर समस्त राज्यों के विभागीय मंत्रीगण,सचिव और अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!