- उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं
[/rs_special_text][rs_space lg_device=”5″ md_device=”” sm_device=”” xs_device=””][rs_special_text tag=”div” align=”left” font_weight=”700″ font_size=”16px” line_height=”1.5em” font_color=”#666666″]
- 61 प्रतिशत से ज्यादा प्लांट अब तक लगाए जा चुके हैं, ये जानकारी उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेश ने दी है।
[/rs_special_text]
देश में राहत के बाद अब कोरोना की तीसरी लहर की बातें फिर से जोर पकड़ रही हैं और सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।बता दे कि अस्पतालों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार ने जितने ऑक्सीजन प्लांट की मंजूरी दी थी उसमें से 61 प्रतिशत से ज्यादा प्लांट अब तक लगाए जा चुके हैं, ये जानकारी उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेश ने दी है।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कुल 555 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी दी गई है और बुधवार सुबह तक राज्य में 339 ऑक्सीजन प्लांट शुरू भी हो चुके हैं।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश में कोरोना मामले पिछले दिनों में काफी कम हुए हैं लेकिन टेस्टिंग में कमी नहीं आई है, मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 1.87 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं जिनमें 1.15 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट किेये गये। जिसमें कोरोना के पाजिटिव 22 नए मामले सामने आए और 28 लोग ठीक होकर अब घर वापस जा चुके है,अब राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 345 ही एक्टिव केस बचे हैं।