पांच साल पुरे होने पर वी सर्व का धुमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

0 35

खबर यूपी के नोयड़ा से सामने आया है जहा पर नोयड़ा के सेक्टर 21में वी सर्व का 5साल बेमिसाल होने पर स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए तो वही आपको बता दे कि जहा लोग खुशी में मशगुल थे तो वही कोरोना का भी ख्याल रखा गया पार्टी में भारी संख्या में लोग उस्पथित थे और कोरोना की गाईड़लाइन्स का पालन करते हुए भारी संख्या में लोग पार्टी का लुफ्त उठाते नजर आये।कार्यक्रम का शुभारम्भ बीएन मिश्रा सीनीयर
एड़वाईजर इड़ियन बैंकिग एसोसिएशन ने दीप प्रज्वलित करके किया।कार्य्रक्रम में जहा डायरेक्टर साजिद ने अपनी मेंहनत और कम्पनी के बुलंदियो के बारे में जानकारी दी तो वही आने वाले समय में वी सर्व कम्पनी को आसमां के बुलंदियो पर ले जाने की बात कही। चीफ आपरेटिंग आफिसर रमन शुक्ला कार्यक्रम में हिन्दी दिवस की शुभकामनाये देते हुए अपनी टीम में जोश भरा।

बताते चले कि वी सार्व कम्पनी के पांच साल पुरे होने पर सारी टीमों ने कामयाबी के गुजरे दिनो को साझा किया और बताया की टेक्नोलाजी की दुनिया में वी सार्व का काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है । कम्पनी ने हजारो युवाओं के पंखों के उड़ान भरने में भी मदद कर रही है।कार्यक्रम के आखिरी में रंजित तिवारी अखिल भारतीय पुर्वांचल महांसघ ने लोगो को अपने यहा के फेमस खाने लिट्टी चोखा के बारे में जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search