थर्ड जेंडर से युवक ने शादी का झांसा देकर कर करता रहा अप्राकृतिक दुष्कर्म,मुकदमा दर्ज

0 107

खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के पकवाइनार गांव में भारत बैंड पार्टी में असम से नाचने आई थर्ड जेंडर के साथ प्रधानपुर गांव का रहने वाला युवक पहले प्यार किया। और उसके बाद शादी का झांसा दिया।कई महीनों से अप्राकृतिक दुष्कर्म करता रहा। और शादी कर लिया।

Advertisement ( विज्ञापन )

बार बार प्रेशर बना रहा था कि आप अपना जेंडर चेंज करा लो। नाचने वाली ने युवक पर पूरा रुपया खर्च करता था अब तक चार लाख रुपया तक खर्च चुका हैं। लेकिन कई महीनों बाद फिर छोड़ दिया। लेकिन अब धमकियां दे रहा है की मैं तुमको मरवा दूंगा। जिसके बाद पीड़ित ने थाने के कई बार चक्कर लगा लिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं। उसके बाद कोर्ट से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अप पुलिस से न्याय मांग रही हूं की मुझे न्याय मिले।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!