योगी कैबिनेट की बैठक में 32 प्रस्तावों को मंजूरी, लीज पर दी जाएंगी ऐतिहासिक इमारतें

0 116

लखनऊ– योगी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है. 32 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग का गठन होगा.
बता दें कि शिक्षा चयन आयोग का मुख्यालय प्रयागराज में होगा.शिक्षा चयन आयोग में कुल 12 सदस्य बनाए जाएंगे.डिजिटल क्रॉप सर्वे से जुड़ा प्रस्ताव पास हुआ है.

Advertisement ( विज्ञापन )

केंद्र-राज्य 60-40% व्यय कर डिजिटल क्रॉप सर्वे करेंगी. 90 साल की लीज पर ऐतिहासिक इमारतें दी जाएंगी. ई-टेंडर के माध्यम से लीज पर इमारतें दी जाएंगी.

पुराने किलों का हेरिटेज होटल के रूप में विकसित करेंगे.रेस्टोरेंट, मैरिज हॉल के रूप में विकसित किया जाएगा. पुराने ऐतिहासिक किलों का मूल स्वरूप नहीं बदला जाएगा.छतर मंजिल, चुनार किला मिर्जापुर लीज पर दिया जाएगा.भरुआ सागर किला झांसी, बरसाना जल महल मथुरा लीज पर दिया जाएगा.

यूपी बाटा टूरिज्म स्पोर्ट पॉलिसी 2023 को मंजूरी मिली है. बुंदेलखंड का एरिया एडवेंचर स्पोर्ट एक्टिविटी हब बनेगा.इस काम में पूर्व सैनिकों को समाहित किया जाएगा.कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि अधिनियम में संशोधन मंजूर हुई है.

दुधवा नेशनल पार्क के पास टूरिज्म एक्टिविटी बढ़ाएंगे.पार्क के पास सिंचाई विभाग की जमीन डेवलप की जाएगी.सस्ती 5-G सेवा से जुड़ा प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर हुआ है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!