विश्व प्रसिद्ध श्री जी मंदिर में खेली जा रही लड्डू होली का दिखा अद्भुत दृश्य

0 30

 

Advertisement ( विज्ञापन )

रिपोर्ट- अजय ठाकुर

मथुरा: आज बरसाना के विश्व प्रसिद्ध श्री जी मंदिर में खेली लड्डू होली खेली जा रही है| होली का निमंत्रण स्वीकार होने पर बरसाना स्थित श्रीजी महल में मस्ती से श्याम सखा नाचेगा| राधा रानी महल में आज 10 टन लड्डू बरसेंगे| बरसाना में बूंदी के लड्डू तैयार किए गए है| द्वापर युग से चली आ रही परंपरा का निर्वाहन किया जाएगा | अबीर गुलाल के साथ लड्डू का आज अद्भुत दृश्य दिखेगा | कल खेली बरसाना में लट्ठमार होली जाएगी | लाखों की संख्या में श्रद्धालु सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम ।

बरसाना के लाडली जी मंदिर प्रांगण में अबीर गुलाल उड़ा कर श्रद्धालु नाच रहे हैं, राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण की लीला का जीवंत देखने के लिए बरसाना में श्रद्धालु उत्सुक हैं|

बरसाना में दुनिया की सबसे अनूठी होली आज लड्डू होली खेली जाएगी| लाडली जी के मंदिर में फाग आमंत्रण के स्वीकार होने की खुशी देखते ही बनती है, जहां पर सैकड़ों किलो लड्डू खुशी-खुशी लुटा दिए जाते हैं| जो उन लड्डुओं को पाता है| वह राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम से धन्य हो जाता है| बरसाना की लड्डू होली को देखने के लिए देश और दुनिया भर से लोग आते हैं| लड्डू होली हर साल लट्ठमार होली से एक दिन पहले मानाई जाती है|

Advertisement ( विज्ञापन )

परंपरा के अनुसार, फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि को बरसाना गांव से फाग खेलने का आमंत्रण नंदगांव तक पहुंचाया जाता है। उसी दिन नंदगांव से एक पुरोहित फाग आमंत्रण को स्वीकार करने का संदेशा लेकर बरसाना आता है। इस मौके पर लाडली जी के मंदिर में खुशियां मनाई जाती हैं और लड्डू खिलाकर पुरोहित का मुंह मीठा कराया जाता है। इसके बाद रंग-गुलाल उड़ाकर फाग उत्सव की शुरूआत होती है। देखते ही देखते लोग एक-दूसरे पर लड्डू फेंकने लगते हैं और इस तरह लड्डू होली खेली जाती है।

लड्डू होली से जुड़ी कई मान्यताएं हैं। इनमें से एक परंपरा ये भी है कि जिस समय श्रीकृष्ण नंदगांव में रहते थे, उस समय बरसाना से एक गोपी फाग खेलने का निमंत्रण लेकर नंदगांव आई|  इस निमंत्रण को नंद बाबा ने स्वीकार कर लिया। ये संदेश लेकर उन्होंने अपने पुरोहित को वरसाना भेजा| वहां राधाजी के पिता वृषभानु ने पुरोहित को लड्डू खिलाए। जब पुरोहित को गोपियां रंग डालने लगी तो उन्होंने उन पर लड्डू फेंकने शुरू कर दिए। तभी से ये परंपरा बन गई जो आज भी निभाई जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!