रोशनाबाद:खबर हरिद्वार से है जहां विगत 6 दिनों से लापता व्यक्ति की तलाश में न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय हरिद्वार पहुंची रुखसार का कहना है कि उसका पति पिछले 6 दिनों से लापता है जिसकी गुमशुदगी संबंधित थाने में भी दर्ज करा दी गई है लेकिन 6 दिन बीतने के बाद भी अभी तक उसके शौहर का कोई पता नहीं है
आपको बताते चलें कि आवेश नाम का व्यक्ति जो कि पैसे से बस ड्राइवर है जोकि सिडकुल की एक कंपनी में कंपनी के कर्मचारियों को लाने को ले जाने का काम बस के द्वारा करता था परिजनों का आरोप है कि सलेमपुर निवासी साबीज पुत्र असलम खान नाम का युवक अपने तीन अन्य साथियों के साथ पीड़ित महिला के पति आवेश को लेकर गए थे बाकी सभी अपने अपने घर वापस पहुंच गए लेकिन आवेश वापस नहीं लौटा तब से लेकर अब तक महिला तथा महिला के परिजन लापता हुए आवेश की तलाश में जुटे हैं इसी के चलते संबंधित थाने में भी गुमशुदगी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस के द्वारा भी अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी न दिए जाने के बाद पीड़ित महिला अपने लापता शोहर को तलाशते हुए न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद पहुंची है।