उत्तरप्रदेश के जनपद महोबा मे बढते साइबर अपराध के दृष्टिगत एसपी अपर्णा गुप्ता, की पहल पर थाना कोतवाली नगर क्षेत्रअन्तर्गत अवस्थित ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में में साइबर क्राइम से बचाव के लिये साइबर जागरुकता चौपाल का आयोजन सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन में स्कूली छात्रों को बताया कि साइबर अपराध काफी बढ़ रहा है, जानकारी के आभाव में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.
सोशल मीडिया एकाउंट हैक करके उनका दुरुपयोग किया जा रहा है, साइबर अपराध का शिकार होने से बचने के लिये सोशल मीडिया एकाउंट में टू स्टेप वैरीफिकेशन लगाने की सलाह दी साथ ही अनजाने लिंक के माध्यम से आने वाले ओटीपी को किसी से शेयर न करने और न ही कोई निजी जानकारी साझा करने की सलाह प्रदान करते हुये विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध जैसे- फिशिंग, सोशल मीडिया सुरक्षा, डेटा सुरक्षा, ऑनलाइन गेमिंग, वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के विस्तृत उपाय बताये गए।