निशांत कुकरेती पर क्यों मेहरबान सरकार,कोर्ट जाएगा मामला तब होगा न्याय ?
एमडीडीए में तैनात निशांत कुकरेती के मामले में नया मोड़ सामने आया है सूत्रों ने बताया है की निशांत कुकरेती का कहना विभाग में उनका कब्जा जैसे पहले था वैसे ही रहेगा क्युकी विभाग में उनकी ही चलती है और अधिकारी भी उनसे डरते है और कोई अधिकारी उनके ऊपर कार्यवाई नहीं करेंगे क्युकी सबने पैसे खा रखे हैं बताते चले की बीते दिनों वीएन न्यूज ने गलत तरीके से एमडीडीए में कब्जा जमाये निशांत कुकरेती का पर्दाफाश किया था जिसमे बताया गया था की एमडीडीए में भर्ती निकली निकली जिसमे सिविल इंजीनियर की जरूरत थी लेकिन आरोप है की पैसो के बलबूते पर प्रकाश दुमका ने मेकैनिकल इंजीनियर निशांत कुकरेती को सिविल में भेज दिया जो की नियमो के सरासर खिलाफ था और नियम कानून को ताक पर प्रकाश दुमका ने निशांत कुकरेती को विभाग में कब्जा दिला दिया था हलांकि इस वक्त कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल फूल एक्शन के मोड़ में है और मामले में शामिल अधिकारियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है लेकिन निशांत कुकरेती के इस बयान से अधिकारियों के मामले में शामिल होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे है हलांकि इस मामले में आगे कोर्ट का रुख भी अख्तियार किया जा सकता है साथ ही जितने दिन तक विभाग में गलत तरीके से निशांत कुकरेती थे जो सरकार का पैसा हजम किये उसकी भी भरपाई करनी होगी