अपने बातो से पलटे सचिव तो फुट गया किसानो का गुस्सा,होने जा रही बड़ी बैठक
सब्जी मंडी देहरादून के प्रकरण को रुड़की राष्ट्रीय बैठक में उठाया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी
भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के किसानों ने 19-फरवरी- 2024 को आरा कोट बंगाण, उत्तरकाशी के सेब किसानों का बकाया भुगतान के लिए तालाबंदी की गई थी और जिसमें बाद में मंडी सचिव, एस डी एम और पुलिस सी ओ सदर ने वादा किया था 6 महीने तक दुकानों C- 51 C 52 में 90% की हिस्सेदारी किसानों की तय की गई थी तथा दोनों दुकान किसानों के नाम अलॉट कर दी जाएगी उसी विषय में आज 24- फरवरी-2024 को दिन के 4 बजे सब्जी मंडी समिति देहरादून के सचिव से दुकानों की चाबी और एग्रीमेंट लेने के लिए आया तो यहां सभी मंडी समिति के कर्मचारी एवं मंडी समिति के सचिव ऑफिस में उपस्थित नहीं मिलें। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा जी ने जब मंडी समिति के सचिव से संपर्क किया क्या तो सचिव साहब ने कहा की हम किसानों को पेमेंट कर रहे हैं लेकिन अध्यक्ष जी ने कहा की जो आपसे हमारी 19- फरवरी-2024 को मध्यस्थ हुई थी की हम किसानों के नाम मंडी की दो दुकान एग्रीमेंट करके हैं किसानों के नाम की जाएगी सचिव् साहब का जवाब था कि हम किसानों को दुकान अलॉट नहीं कर सकते यह कहकर फोन काट दिया गया । भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा जी ने कल समस्त किसानो की एक बैठक रुड़की में बुलाई गयी है सब्जी मंडी देहरादून के प्रकरण को रुड़की राष्ट्रीय बैठक में उठाया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी आज बैठक में उपस्थित रहे किसान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा जी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ठाकुर रमेश चौहान जी राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा जी ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हरेंद्र बलयान जी जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक जी जिला प्रभारी अशोक चौधरी जी सेब उत्पादन समिति बंगाण के अध्यक्ष शूरवीर चौहान जी आनंद चौहान जी नंदलाल जी कुलदीप जी रोहित राणा जी प्रकाश नौटियाल जी जयदीप सिंह रावत जी भगत सिं प्रदीप सिंह रावत जी मेरे चाचा का नाम सरदार सिंह चौहान जी जगमोहन रावत जी राहुल चौहान जी आरपी राणा जी नीरज ध्यानी जी यशपाल चौहान जी चैन सिंह रावत जी अनिल कुडियाल जी किशोर सिंह राणा जी