गाज़ियाबाद ट्रेन में सीट नहीं मिली तो ट्रैन में बम की बात कहकर उतरा युवक

0 33

रिपोर्ट:-अजीत रावत

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

गाजियाबाद में एक शख्स को जब ट्रेन में सीट ना मिली उसने बम की फर्जी सूचना देकर ट्रेन से उतर गया, जिसके बाद ट्रैन में सवार एक यात्री ने उसका फोटो ले लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। ट्रैन में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया जिज़के बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार से रक्सौल तक जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस को रोक कर उसकी जांच की गई। इसी दौरान आरोपी को आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ही जीआरपी ने हिरासत में ले लिया और उसने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा दी गई सूचना झूठी थी इधर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर करीब 12 मिनट तक ट्रेन को रोककर उसकी सघन तलाशी जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से की गई कोई भी आपत्तिजनक वस्तु ना मिलने पर ट्रेन को सेफ्टी क्लीयरेंस देकर रवाना कर दिया गया। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार की शाम 5:30 बजे रवाना होना था ट्रेन के कोच नंबर S2 में चढ़े शंभू नाम के यात्री को जब कहीं कोई सीट नहीं मिली उसने को शो बैठे यात्रियों को होश में बम होने की बात कहकर ट्रेन से उतर गया लेकिन यात्री विश्वजीत की सजगता के चलते उसने शंभू की फोटो खींच ली और फिर पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी बम की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आनंद विहार से चल चुकी ट्रेन को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया और उसकी सघन तलाशी की गई। इसी बीच जीआरपी ने आरोपी शंभू को भी आनंद विहार स्टेशन पर धर दबोचा उससे पूछताछ में उसने बताया कि जब उसे ट्रेन में सीट नहीं मिली बम होने की फर्जी बात कहकर ट्रेन से उतर गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!