भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलने के बाद धर्मनगरी हरिद्वार में भी साधु संतों में खुशी की लहर है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से हरिद्वार पहुंच रहे हैं और यहां संतो से आशीर्वाद लेकर भगवान बद्री विशाल के लिए रवाना हो रहे हैं।
धर्मनगरी में सबसे ज्यादा संख्या गुजरात से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की है यहां स्वामीनारायण संप्रदाय के आश्रम में भगवान बद्री विशाल की यात्रा करने से पहले पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संतों के दर्शन करें।
इस मौके पर संतो ने भी भगवान से कामना कि इस बार की चार धाम यात्रा बिना किसी हादसे के संपन्न हो और किसी भी तरह की आपदा इस बार यात्रा में ना आए इस मौके पर साधु संतों और श्रद्धालुओं ने आश्रम परिसर में भगवान बद्री विशाल का विशेष पूजन किया।