प्रयागराज:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जिले में आठवां स्थान प्राप्त करने वाली कौंधियारा विकासखंड के बलापुर निवासी राखी गुप्ता आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं छात्रा राखी गुप्ता ने 95.5% फीसदी अंक हासिल किए
सोशल मीडिया के इस दौर में राखी इसके सभी प्लेटफार्म से दूर है इन सब में महत्वपूर्ण बात यह है कि राखी कभी कोचिंग व ट्यूशन नहीं पढ़ी वह कहती है विद्यालय में अध्यापक द्वारा पढ़ाई गई बातों को स्वाध्याय से बेहतर कुछ नहीं है राखी प्रतिदिन 5 से 7 घंटे पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया राखी ने यह मुकाम हासिल करने का श्रेय अपने माता पिता के साथ विद्यालय के अध्यापकों को दिया राखी को चेस खेलना बहुत पसंद है वही राखी ने बताया कि उनके पिता संजय कुमार गुप्ता एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं पेसे से एक डॉक्टर हैं जो गांव में ही क्लीनिक खोलकर गांव के बीमार लोगों की सेवा करते हैं और मां रीता देवी गृहणी है
इसी तरह विद्यालय की अंजली सिंह को 94.3% ,राशि यादव 94%, श्रीजल पांडे 93.9%, नंदू पांडे 92.6 %,सपना आदिवासी 92.4%, मौसम द्विवेदी 91.1%, सोनाली पटेल 89.5 %,अमन विश्वकर्मा 87.9%, रूपा विश्वकर्मा87.2%, धीरज प्रजापति 87.9%, और अंजू भारतीय को 85.9%,अंक प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा में मुस्कान विश्वकर्मा को 87.4%, शुभम सिंह को 85.8%, शिखा कुशवाहा को 85.4%, प्रभा को 82.8%, तथा सावन कुशवाह को 81.6%, अंक प्राप्त हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्का विश्वकर्मा ने विद्यालय का नाम रोशन करने पर राखी को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि राखी बहुत ही होनहार छात्रा है
वह हमारे विद्यालय में शिशु से पढ़ रही है और हमेशा क्लास में अव्वल आती रही है दसवीं में आज जिले में आठवां स्थान प्राप्त कर हमारे विद्यालय कमला स्मारक इंटर कॉलेज बलापुर का नाम रोशन किया है वहीं विद्यालय के प्रबंधक अनिल विश्वकर्मा ने जिले में आठवां स्थान प्राप्त करने और विद्यालय का नाम रोशन करने पर राखी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के समस्त स्टाफ ने कड़ी मेहनत कर बच्चों को अच्छी पढ़ाई और तालीम दी जिसके वजह से बच्चे अच्छी रैंक ला कर जिले में स्थान प्राप्त कर सके
रिपोर्ट -ऋषभ द्विवेदी