वीसी के चहेते ? प्रशांत सेमवाल का बड़ा भ्रष्टाचार,कागज पर ध्वस्तीकरण हकीकत में कूछ और ही निकला
ब्यूरो रिपोर्ट
खबर देहरादून के सबसे भ्रष्ट अधिकारी एई प्रशांत सेमवाल से जुड़ी है जहा पर आपको बता दे की एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021 में खाला गांव शिव मंदिर के ऊपर एक अवैध प्लाटिंग के लिये श्याम सुंदर गोयल के नाम से नोटिस काटा जाता है जिसका फ़ाइल क्रमांक भी हम आपको बता देते है अगर आप विभाग में देख सकते है। क्रमांक नंबर है C-0712/2021 लेकिन आप सोचकर हैरान हो जाएंगे की एमडीडीए में बैठा भ्रष्ट एई प्रशांत सेमवाल ने ध्वस्तीकरण के आदेश 13 मार्च 2024 को जारी किया ये दिखाने और और पार्टी को डराने के लिये लेकिन जिस दिन ध्वस्तीकरण करना था महोदय बीमारी का बहाना कर पैसे लेकर चुप्पी साधकर बैठ गये लेकिन कोई कार्यवाई नही हुई विश्वस्त सूत्रों की माने इसमें विभाग के सबसे बड़े आलाधिकारी का नाम सामने आ रहा है। बड़ा सवाल ये भी है की 3 साल से प्लाटिंग भी हो रही है और धड़ल्ले से अवैध निर्माण भी हो रहा है। जिस प्लाटिंग पर नोटिस कटा है ध्वस्तीकरण का आदेश है आज वहा मकान बनकर तैयार हो रहा है और अधिकारी अपनी जेब गर्म करने में व्यस्त नजर आ रहे है। ये कोई पहला मामला नही है अवैध होटल ,अवैध कालोनी सहित भ्रटाचार में पैर जमाने वाले भ्रष्ट एई प्रशांत सेमवाल की शुरुआती कहानी है जो इन दिनों जंगलों को कटवाकर अवैध प्लाटिंग करवा रहे है। हम आपको रोज इनके एक करतूतों से अवगत कराते रहेंगें क्यूंकि साफ तौर पर एई प्रशांत सेमवाल ये कहता है की उसका कोई एक बाल भी बांका नही कर सकता और अधिकारी उसके नीचे रहते है जो साफ नजर भी आ रहा क्यूंकि जिस तरह अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है इससे तो साफ जाहिर हो रहा है की प्रशांत सेमवाल अधिकारियों पर भी अपना रौब झाड़ता है।बड़ा सवाल ये भी है की इतने ईमानदार वीसी साहब की आखिर कौनसी दुखती नब्ज प्रशांत सेमवाल ने दबा रखी है जिससे की उसपर कार्यवाई करने से वीसी साहब डर रहे है। हालांकि देखना है दिलचस्प होगा की एई प्रशांत सेमवाल पर कब गाज गिरेगी और कब् कार्यवाई होगी फिलहाल भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी है अगर आपके पास भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई खबर है तो हमें 8287526017 पर शेयर कर सकते है आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। और भ्रष्टाचार मिटाने में सहयोग करें। प्रशांत सेमवाल के करतूतों की लिस्ट इतनी लंबी है की रोज एक नया इसके द्वारा किया गया भ्रष्टाचार सामने लाते रहेंगें और जल्द ही मामलें में उच्चाधिकारीयों द्वारा कार्यवाई नही होती तो कोर्ट का रुख अपनाया जाएगा
