रोशनाबाद : हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने जिलाधिकारी हरिद्वार से मिलकर वन गुर्जरों को हटाए जाने के लिए 2 माह का समय मांगा। हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में पथरी कालागढ़, गैडी खाता में वन गुर्जर लंबे समय से राजस्व ग्राम के अधिकारों की मांग करते आ रहे हैं।सरकार ने पहले कुछ बन गुजरो का पुनर्वास कराया था, लेकिन कुछ ग़ुज्जर परिवार अभी भी पुनर्वास के बिना निवास कर रहे हैं। जिन्हें जिलाधिकारी ने 2 दिन के अंदर अपने आवास खाली करने का आदेश दिया है l
Advertisement ( विज्ञापन )
इस बात को लेकर आज हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी से मिली और उनसे मांग की कि ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाना उचित नहीं होगा यह लोग पशुपालक हैं इन्हें अपने पशुओं के चारे का इंतजाम करने में कुछ समय लग सकता है, इसलिए इन्हें कम से कम 2 माह का समय दिया जाए उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री के साथ हुई समीक्षा बैठक में यह मामला उनके द्वारा उठाया गया था कि जिन लोगों का पुनर्वास हो चुका है उन्हें राजस्व ग्राम की सुविधा दी जाए और अन्य लोगों का भी पुनर्वास कराया जाए। उल्लेखनीय है कि सरकार ने वनों में डेरा डालकर रह रहे वन गुर्जरों को विस्थापित किया था, लेकिन उनमें से लगभग 1687 परिवार आज भी विस्थापन में जगह ना मिलने के कारण खानाबदोशों का जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि उन्हें भी अन्य वन गुर्जरों के समान विस्थापित किया जाए। इस बात को लेकर अनुपमा रावत एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी हरिद्वार से मिली और ऐसे खानाबदोश वन गुर्जरों को कुछ समय दिए जाने की मांग की ताकि वे किसी अन्य स्थान पर अपने पशुओं को ले जाकर रह सकें।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली,यामीन कसाना,युसूफ, मुस्तफा आदि वन गुर्जरों के साथ उपस्थित रहे।