Uttarkashi Flood: चिनूक और एमआई-17 बने मददगार…आपदा में फंसे 112 लोगों को रेस्क्यू कर लाया गया देहरादून
रिपोर्ट: आकाश
उत्तरकाशी आपदा में फंसे 112 लोगों को रेस्क्यू कर चिनूक और एमआई 17 हेलिकॉप्टर से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। मेडिकल के बाद सभी को ट्रेन व बसों से उनके घरों की ओर रवाना किया गया।
बृहस्पतिवार को मौसम साफ होने के बाद देहरादून एयरपोर्ट से चिनूक ने कुल चार उड़ानें उत्तरकाशी के लिए भरी। जिनमें पहली उड़ान में 29, दूसरी उड़ान में 10, तीसरी और चौथी उड़ान में 31-31 कुल 101 लोगों को एयरपोर्ट पर रेस्क्यू कर लाया गया
वहीं एमआई 17 से भी कुल 11 लोगों को लाया गया। इसमें उत्तरकाशी घूमने या दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु और श्रमिक शामिल हैं। एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी लोगों का मेडिकल कराने के बाद बसों से रवाना किया गया। एयरपोर्ट पर प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और अन्य एजेंसियों के लोग मदद में जुटे हुए थे।
चिनूक एयरपोर्ट से मशीनें, जनरेटर और अन्य सामान लेकर रवाना हुआ। जबकि वापसी के दौरान आपदा में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू कर देहरादून लाया गया। एयरपोर्ट पर सुबह से एंबुलेंस, एनडीआरएफ, सेना और उत्तराखंड परिवहन विभाग की एक दर्जन से अधिक बसों को तैनात किया गया था।
रेस्क्यू कर लाए गए लोगों को बसों में बिठाकर संबंधित रेलवे स्टेशनों, बस अड्डे आदि तक छोड़ा गया। जहां से सभी लोग अपने घरों के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर लाए गए लोगों में आपदा से लड़कर वापस लौटने की खुशी साफ झलक रही थी।
