हल्द्वानी पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्य ने अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा हल्द्वानी में खेल यूनिवर्सिटी बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के पास ही 37 एकड़ भूमि का भी निरीक्षण करते हुए बताया कि आने वाले समय में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होंगे |
उस लिहाज से स्टेडियम की तैयारी को देखा गया है। साथ ही यह स्पोर्ट्स कंपलेक्स खेल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आएगा लिहाजा अभी 37 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता खेल यूनिवर्सिटी के लिए होगी इसीलिए उनके द्वारा यह स्थलीय निरीक्षण किया गया है|
अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और स्पोर्ट्स कंपलेक्स में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल बैडमिंटन कोर्ट सहित खेलों के स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं। जिनको कार्यदाई संस्था द्वारा आने वाले अक्टूबर या नवंबर महीने में विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा।