बाढ़ से आबादी को बचाने के लिए डोईवाला विधायक ने सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य की रखी आधार शिला

0 8

डोईवाला के दूधली गांव की सुसवा नदी से सटे कैमरी गांव की आबादी को बरसात में नदी में आने वाली बाढ़ से बचाने के लिए अब नदी तट पर बाढ़ सुरक्षा कार्य के तहत सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने निर्माण कार्य की आधारशिला रखते हुए कहा कि गांव को नदी की बाढ़ से बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार के द्वारा 4 करोड रुपए लागत से यह निर्माण कार्य आज से शुरू हो रहे हैं जो 1 माह के भीतर उचित गुणवत्ता के साथ यह कार्य पूरे होंगे।


सिंचाई विभाग देहरादून के एसडीओ संदीप देवराडी की देखरेख में निर्माण कार्य कराया जा रहा है, अधिकारियों ने निर्माण कर रहे ठेकेदारों को कहा कि सभी कार्य उचित गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाए वरना उन पर कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र में नदी पर सुरक्षा दीवार के निर्माण कार्य की शुरुआत होने से गांव के लोगों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला को धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search