उत्तर प्रदेश के बागपत में खेकड़ा थानाक्षेत्र निवासी युवती ने प्यार में धोखा मिलने पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर युवती खुद ही सीएचसी पहुंच गई, जहां से चिकित्सकों ने युवती की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की एक युवती का पिछले कई महीनों से गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया कि युवती शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को भी हो गई। इसके बाद परिजनो ने युवती का घर से निकलना भी बंद कर दिया।
उधर, युवती के परिवार में भी कलह होने लगी। प्रेमी के शादी से इनकार करने और घर में कलह होने पर युवती ने मंगलवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ी तो वह उपचार कराने के लिए खुद ही सीएचसी पहुंच गई, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस मामले में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने जानकारी होने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत आएगी तो उसके आधार पर जांच की जाएगी।