कुशीनगर जिला थाना कप्तानगंज हसनगंज भियुरा के पास पुलिस मुठभेड़ में 20,000 रु व 45,000 रु के दो इनामी पशु तस्कर घायल गिरफ्तार,
पिकप वाहन से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 6 राशि गोवंशीय पशु व अवैध शस्त्र बरामद रात्रि में थाना कप्तानगंज, स्वाट टीम व थाना खड्डा,थाना को0 पडरौना व थाना जटहांबाजार की संयुक्त टीम द्वारा हसनगंज भियूरा धुस के पास से चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी जबाबी कारवाई में दो अभियुक्त 1-विक्की प्रसाद पुत्र लड्डू प्रसाद निवासी गोपालगढ़ थाना कसया कुशीनगर हा0मु0 मंगहरिया आमकोल थाना चौरी चौरा गोरखपुर व 2-सदरे आलम पुत्र रियासत अली साकिन वीर अब्दुल हमीद नगर खिरिया टोला थाना को0 पड़रौना कुशीनगर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गये
जिनको गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से एक पिकप वाहन (बिना नम्बर) से तस्करी कर बध के लिए ले जायी जा रही 6 राशि गोवंश तथा उनके पास से तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर,6 जिन्दा कारतूस 315 बोर 2 लकड़ी का ठीहा, 3 लोहे का बांका व 2 बन्डल नायलान की रस्सी की बरामद की गयी