सितारगंज के ग्राम पंडरी में एक घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई वही आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आसपास के लगभग 5 घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से हो गया वहीं सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वही उप जिलाधिकारी तुषार सैनी भी मौके पर पहुंच गए साथी उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है साथ ही उपजिला अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टि आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर फटना और शार्ट सर्किट लग रहा है। बताया कि आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।
रिपोर्ट -अनिस रजा