सड़क हादसों में शिक्षक समेत दो लोगों की हुई मौत
रिपोर्ट -जुगनू खान
काशीपुर। सड़क हादसों में शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। नैनीताल जनपद के राजकीय इंटर काॅलेज बनद में इकोनाॅमिक्स के लेक्चरर के पद पर कार्यरत काशीपुर की वैशाली काॅलोनी निवासी 58 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र वीर सहाय शनिवार सायं करीब सात बजे बाइक से घर आ रहे थे कि सुल्तानपुर पट्टी में जीजीआईसी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वह गंभीर घायल हो गए। अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उनकी मौत हो गई। उधर, ग्राम लालपुर बक्सौरा थाना कुंडा निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र तोलाराम शनिवार रात करीब नौ बजे अपने भांजे दीपक के साथ बाइक पर सवार होकर पीरुमदारा स्थित ससुराल जा रहा था। रास्ते में केलामोड़ के समीप वैगन आर कार संख्या यूपी 14बी सी-1684 के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौत हो गई, जबकि उसका भांजा सकुशल बच गया।