ललितपुर: खेत में बने मकान के बाहर सोते समय रात्रि में सांप ने काटा था
दोनों भाइयों की मौत से परिवार में छाया मातम, तो गांव में पसरा सन्नाटा
ललितपुर। ग्रामीण इलाके में रहने वाला एक किसान परिवार अपने खेत में ही मकान बनाकर रह रहा था और खेती किसानी कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहा था। रात्रि उस परिवार के 10 बर्षीय और 8 बर्षीय दो पुत्रों को एक साथ में उस समय डस लिया, जब खेत में बने मकान के बाहर परिवार के सभी लोग सो रहे थे । रात्रि में सोते समय दोनों ही भाइयों को सांप ने डस लिया । चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब उसके अन्य परिजनों ने उठकर देखा तो मौके से सांप को भागते हुए देखा । इसके बाद वह उन्हें तत्काल समीपवर्ती मध्य प्रदेश के अस्पताल में ले गए, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । हालांकि परिजनों ने हार नहीं मानी और झाड़ फूंक वाले देवीय स्थान पर भी उन्हें ले गए, लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। दोनों ही भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई।