शाहजहांपुर: छुट्टा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने पशुओं को सरकारी स्कूल के अंदर बन्द कर दिया। ग्रामीणों ने अपनी गेहूं की फसल को बचाने के लिए किसानों ने एक अनोखा तरीका निकाला है।

किसानों के खेतों में इस समय गेहूं की फसल कटने को तैयार खड़ी है। लेकिन किसानों को डर है कि सैकड़ों की संख्या में खेतों में घूम रहे छुट्टा पशु कहीं उनके गेहूं को हजम ना कर जाएं। खेतों में बेलगाम घूम रहे सांड और गायों से अपने गेहूं को बचाने के लिए जलालाबाद के रघुनाथपुर गांव के किसानों ने गांव के सभी छुट्टा पशुओं को एक जगह इकट्ठा कर बच्चों के प्राथमिक स्कूल के अंदर बंद कर दिया और बाहर से गेट पर ताला जड़ दिया।
जब इसकी सूचना पुलिस को हुई तो भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंचा और पुलिस ने स्कूल गेट पर खड़े होकर स्कूल में कैद छुट्टा पशुओं को आजाद कराया।
