ओबीसी आरक्षण सर्वे को लेकर डोईवाला नगर पालिका में बीएलओ और आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

0 38

वी एन न्यूज ,डोईवाला:आगामी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की स्थिति के संबंध में होने वाले 2022- 23 सर्वे के लिए एकल समर्पण आयोग का गठन किया गया है उसी के तहत आज डोईवाला नगर पालिका परिसर में नगर पालिका परिसर के सभी 20 वार्डों के बीएलओ और आगनवाड़ी महिला कार्यकत्रियों के साथ नगर पालिका और तहसील प्रशासन ने बैठक कर सभी बीएलओ को प्रशिक्षण देकर बताया कि कैसे सभी बीएलओ को घर घर जाकर ओबीसी की गणना करनी हैं।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

तहसीलदार मोहम्मद शादाब और नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी और नोडल अधिकारी रविन्द्र सिंह पंवार ने सभी बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण देकर बताया की किस तरह से आरक्षण सर्वे करके लिस्ट तैयार करनी है। क्योंकि शासन को इसी लिस्ट के आधार पर ओबीसी आरक्षण की स्थिति आगामी निकाय चुनाव के लिए लागू करनी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!