पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था दामाद, सुसरालियों ने जमकर पीटा, बोले- गांव में दिखे, तो गर्दन काट लेंगे
उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में पत्नी को विदा कराने ससुराल गए दामाद को ससुरालीजनों ने पीट दिया। गांव के आसपास दोबारा दिखने पर गर्दन काट लेने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर ससुरालीजनों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
माखी थानाक्षेत्र के गांव अकबरखेड़ा गांव निवासी आलोक ने तहरीर में कहा है कि सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के पीखी गांव में उसकी ससुराल है। ससुरालियों का गांव के मेराज लोगों के साथ उठना बैठना रहता है। चार अप्रैल को वह पत्नी रीता को विदा कराने ससुराल गया था।
ससुर देशा सहित अन्य ससुरालीजनों ने पत्नी को विदा करने का विरोध किया। मेराज ने जातिसूचक गालियां दीं। दोबारा गांव के आसपास दिखने पर गर्दन काट लेने की धमकी दी। कोतवाल पवन कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।