उधम सिंह नगर में डबल मर्डर मिस्ट्री के तीन टांगो का रहस्य अभी तक रहस्य बना,पुलिस इस मिस्ट्री को सुलझाने में नाकामयाब साबित

0 64

बाज़पुर:  उधम सिंह नगर में डबल मर्डर मिस्ट्री के तीन टांगो का रहस्य अभी तक रहस्य ही बना हुआ है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस इस  मिस्ट्री को सुलझाने में नाकामयाब साबित है,जहाँ ना तो अभी तक तीन टांगो के आलावा कोई और अंग खोजपाने में सफल नहीं हुई है ना ही और कोई तथ्य समाने आये हैं। जबकि जन पुलिस ने 5 किलोमीटर तक नदी की खाक छान दी है। पुलिस के लिए ये मामला एक सर दर्द बना हुआ है जोकि पुलिस की रातों की नींद हराम हो गयी है।

Advertisement ( विज्ञापन )

,

आपको बता दें कि कल एक सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जहाँ रम्पुरा काजी में एक जोगिंदर कौर नामक महिला जोकि 5 भाई और एक सौतेले भाई के साथ यहां रहती थी।

 

बीते रोज इसके भाइयों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही अमल में लानी ही शुरू कर दी थी कि इसी बीच स्थानीय लोगों ने घर के पास 100 मीटर दूरी पर स्थित बौर नदी में तीन पैर और कपड़ा बरामद हुए हैं। पुलिस मान रही है कि वह गुमशुदा है। साथ में एक और नया मोड़ आया जहाँ पैरो को पहचान कर एक 60 वर्षीय आदमी की भी गुमसुदा की तेहरीर आई है। पुलिस उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए कार्यवाही कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है और वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोर भी बाकी शरीर की तलाश करने में जुट गए हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।

 

जिस जगह यह घटना घटित हुई है यह क्षेत्र एक दम बौर नदी के अतर्गत आता है जोकि ये इस क्षेत्र में राय सिक्ख समुदाय लोगो की संख्या है जोकि गायव हुई महिला भी राय सिख ही है। 24 घंटे हो चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस और कोई पार्ट नहीं ढूंढ़ पाई है पुलिस के हाथ खाली हैं।

 

एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के ने बताया की कल कुछ मानव अंग मिले हैं जिससे मानव के और हिस्सों को ढूढ़ने की कोशिश जारी है घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!