सितारगंज शक्ति फार्म के उड़ीसा के बालेश्वर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में शक्ति फार्म के राजनगर निवासी रंजीत ढाली बाल बाल बचे हादसे में घायल रंजीत ने सदमे से उबरने के बाद यहां अपने परिचित से वार्ता की रंजीत ढाली शक्ति फार्म से अपनी पत्नी के साथ पिछले 15 मई को बांग्लादेश के लिए रवाना हुए थे
18 मई को बांग्लादेश बॉर्डर पार करने के बाद वह खुलना जिले के पाईगाच्छा मैं अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे थे पत्नी सुप्रिया को बांग्लादेश छोड़कर 1 मई को कोलकाता पहुंचे थे रंजीत को धान काटने के लिए हार्वेस्टर मशीन खरीदने के लिए आंध्र प्रदेश जाना था जिसके लिए 1 मई को कोलकाता के शालीमार जंक्शन से शाम के 4:30 बजे शालीमार चेन्नई एक्सप्रेस में बैठे थे
रंजीत ट्रेन के s3 कोच में 52 नंबर सीट में सफर कर रहे थे फोन से रंजीत ने बताया कि शाम करीब 7:00 बजे बालेश्वर स्टेशन एवं मद्रक के बीच बालाचर गांव के पास दुर्घटना के बाद ऊपर वाले के चमत्कार से ही वह जिंदा बच गया बताया कि ट्रेन के उस कोच में 90 यात्री रिजर्वेशन में सफर कर रहे थे उपचार के बाद रेलवे पुलिस ने उसे बस से भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचाया जहां रिजर्वेशन में टिकट की डिटेल लेने के बाद रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेन से अन्य यात्रियों के आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा पहुंचाया रंजीत ने बताया की रेलवे विभाग की तरफ से उसे शक्ति फार्म पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है
वह मंगलवार तक शक्ति फार्म पहुंचेंगे उसने बताया कि विशाखा पटना हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस से टाडेपल्ली पुणे स्टेशन से सोमवार को बैठेंगे आगरा उतरकर बरेली होते हुए मंगलवार को शक्ति फार्म पहुंचेंगे अपने परिचित सुरेंद्र नगर निवासी सुमित मंडल से बात करते हुए रंजीत इस कदर भावुक होकर रोते हुए बोले तुम्हारे साथ जीवन में और मुलाकात नहीं होती ऊपर वाले की कृपा से आज मैं अपना घर पहुंच गया हूं मुझे बड़ी ही खुशी है
रिपोर्ट- अश्वनी दीक्षित