आबादी क्षेत्र में भालू घुसने से मची खलबली
खबर जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है। खटीमा से सटे गांव सुजिया महुलिया में आबादी के बीच अचानक भालू घुसने से मचा हड़कंप। गांव में बना अफरा-तफरी का माहौल। 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने भालू को बमुश्किल किया रेस्क्यू। वन्य जीव एक्सपर्ट टीम द्वारा भालू को ट्रेंकुलाइज करने के बाद रेस्क्यू कर छोड़ा सुरक्षित जंगल में। भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग की बख्तरबंद गाड़ी की भी की गई व्यवस्था। आपको बता दें कि रविवार को सुबह 5:00 बजे सुजिया महुलिया में गैस एजेंसी के पास झाड़ियों में अचानक भालू देखे जाने के बाद गांव में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल को दिया। जहां वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल तथा रेंजर सुधीर कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया लेकिन भालू पकड़ में न आने पर वन्यजीव एक्सपर्ट टीम को बुलाकर वन्यजीव विशेषज्ञ डॉक्टर आयुष उनियाल द्वारा भालू को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश करने के बाद भालू को लाल कोठी के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। भालू को पकड़ने में लगभग 10 घंटे से भी अधिक का समय लगा। वहीं भालू को देखने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम भी मौके पर जुटा रहा। वहीं खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि भालू को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया तथा उपचार के बाद नक्खा ताल वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया।