तेज रफ्तार का कहर ,डंपर ने कार को उड़ाया कार हुई चकनाचूर

0 41

बिजनोर शेरकोट:नेशनल हाईवे 74 पर ऐसार पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने बलेनो कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण कार डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर हो गई वही चलते राहगीरों ने आनन-फानन में कार में सवार अनुज कुमार और अंकित कुमार को सुरक्षित बाहर निकाला जिनके किसी भी प्रकार चोट नहीं आई है

 

Advertisement ( विज्ञापन )

लेकिन कार पूरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
कार चालक अनुज कुमार ने बताया कि कार में सवार दोनों लोग प्रथमा बैंक में कार्यरत है जोकि धामपुर से सुआवाला बैंक मे ड्यूटी के लिए जा रहे थे इस दौरान जैसे ही उनकी बेलेनो UP20BL1534 को एक अज्ञात डंपर ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी जिसके कारण कार डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर हो गई उधर हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने क्रेन मंगाकर हाईवे से क्षतिग्रस्त हुई कार हटवा दिया और हाईवे को सुचारु रुप से चालू करा दिया कार चालक ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!