बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
मथुरा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल इंटर की बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है| इसी कड़ी में मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज हुई|
परीक्षाओं के दौरान मथुरा के प्रेम देवी इंटर कालेज एवं जवाहर इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ छात्रों के उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान करने पर उत्तर एक से पाए जाने पर कक्ष निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं | जिला अधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र पर किए जा रहे सघन चेकिंग से नकल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है|
जिलाधिकारी पुलकित खरे का कहना है कि हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड की परीक्षाओं को नकल नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है| उनका कहना है आज सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा सघन चेकिंग की गई है उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश उत्तर पुस्तिका में उत्तर एक से पाए जाने पर कच्चे निरीक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं| जिला अधिकारी का कहना है कि जिला प्रशासन की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है|
अमित शर्मा