मथुरा: भारतीय स्टेट बैंक की रेसमेक मुख्य शाखा परिसर (ऋण विभाग) द्वारा 16 वा स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया| सहायक महाप्रबन्धक स्वर्ण सिंह सूरी ने रेस्मेक विभाग की प्रगति के बारे में जानकारी से अवगत कराया। जिसके अंतर्गत 20 प्रधान मंत्री मुद्रा लॉन, 5 प्रधान मंत्री स्वरोजगार योजना, 10 शिक्षा ऋण, 10 गृह ऋण तथा 01 स्टैंड अप इंडिया स्कीम के अंतर्गत 01 महिला उद्यमी सहित आदि लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितिरत किया गया|
जिसके लिए सम्माननीय ग्राहकों द्वारा स्टाफ एवम अधिकारियों के भूरि भूरि प्रशंसा की गई व कार्य शैली तथा अच्छे व्यवहार के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम संचालन कुमारी नेहा एवम् अमरसिंह चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम सहायक महा प्रबंधक सूरी, मुख्य अथिति पूर्व सहायक महा प्रबंधक एस सी शर्मा, पूर्व उप प्रबंधक डा. सोहनलाल शीतल, गजानंद अग्रवाल, मुख्य प्रबन्धक भगवानसिंह, ओ पी शुक्ल, प्रमोद गुप्त, ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद सम्माननीय व प्रतिष्ठित ग्राहकों को गुलाब का फूल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर नवल किशोर अग्रवाल, भगवान सिंह मुख्य प्रबन्धक ने सम्मानित किया । स्टाफ ने गीत एवम् कविताएं प्रस्तुत की। वहीँ श्रोताओं के रूप में उपस्थित ग्राहक एवम् स्टाफ को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया और हॉल तालियों गूंज उठा। स्टाफ कवि अमर सिंह की कविताओं को श्रोताओं ने खूब सराहा गया।
ऋण रक्षा कवच के तहत चेक किए वितरित
एसबीआई रेस मेक में ऋण रक्षा कवच के तहत मृतक के आश्रित को बैंक की ओर से बकाया राशि का चेक दिया गया। सहायक महा प्रबंधक स्वर्ण सिंह सूरी ने बताया कि होम लोन लेते समय एसबीआई का लाइफ इश्योरेंस का ऋण रक्षा कवच बड़े ही काम का है।
होम लोने लेने वाले की अगर असमय मृत्यु | हो जाए तो क्लम पालिसी के अंतर्गत होमलोन की तत्काल बकाया राशि का पूरा भुगतान करके होम लोन को बंद कर दिया जाता है| वही सहायक महा प्रबंधक स्वर्ण सिंह सूरी के द्वारा अर्चना पत्नि स्व बलवीर को रक्षा कवच के अंतर्गत Rs 35 लाख का चैक प्रदान किया गया।
स्थापना दिवस एवम् ऋण वितरण ग्राहक गोष्ठी का यह आयोजन अभूत पूर्व रहा एवम सराहनीय रहा। अथितियों में पूर्व मुख्य प्रबन्धक नवनीत अग्रवाल, आदि मौजूद रहे। अन्त में मुख्य प्रबन्धक नवल किशोर अग्रवाल ने सभी आगुंतको एवम् स्टाफ के सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।