रविवार की सुबह तड़के बुलंदशहर जिले के थाना ककोड़ के गांव वैलाना निवासी अजीत मुकेश अनिल व नरसिंह अल्टो कार से मथुरा के लिए जा रहे थे| जैसे ही नगला कलोदा के समीप माट नोहझील रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रहे दूध के टैंकर ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी| जिसमें कार सवार सभी 4 लोग घायल हो गए |
मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और ग्रामीणों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी | मौके पर पहुंची पीआरबी 1913 ने 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल करके बुलाया और घायलों को माट सीएससी हॉस्पिटल भिजवाया | जहां ज्यादा चोट होने पर कार चालक अनिल को जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन रेफर कर दिया| वही टैंकर चालक मौके से फरार हो गया| इसकी जानकारी अनिल अल्टो कार चालक द्वारा दी गई|
लक्ष्मीकांत शर्मा