मतदान केंद्र पर वोट डालने को लेकर दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, मारपीट में एक घायल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई हिरासत में
आजमगढ़ नगर पालिका चुनाव को लेकर मतदान के दौरान कई जगह गुत्थम गुत्था की स्थिति रही वही आजमगढ़ शहर के मुख्य चौक के समीप स्थित वेस्ली इंटर कॉलेज पर बने मतदान केंद्र पर वोट डालने को लेकर विवाद हो गया।
सभासद पद के दो प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष से भारी संख्या में समर्थक जुट गए और एक दूसरे से मारपीट पर आमदा हो गये। मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को अलग करने का प्रयास करने लगी। लेकिन जब मामला बढ़ता हुआ देखा तो पुलिस की तरफ से जमकर लाठी भाजी गई। इस दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। बवाल कर रहे युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस ने पीटा। आपसी मारपीट में कई युवक घायल भी हुए। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली भी गई।