रिपोर्ट :-दीपक भारद्वाज
नानकमत्ता में छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। साथ ही नशे से होने वाली हानियों के बारे में लोगों को विस्तार से समझाया। गुरुनानक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नगर में नशे के विरुद्ध जागरुकता मार्च निकाला। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा मार्ग के साथ ही खटीमा तथा सितारगंज मार्ग से होता हुआ वापस विद्यालय आकर संपन्न हुआ। मार्च के दौरान छात्र छात्राओं ने लोगों को नशे से होने वाली आर्थिक व सामाजिक हानियों के बारे में विस्तार से समझाते हुए उन्हें नशे के प्रति जागरूक किया। यहां प्रधानाचार्य तरसेम सिंह, तेजेन्दर सिंह, प्रशांत विश्वास, संपूर्ण सिंह, हरपाल सिंह, भाग सिंह, जसविंदर कौर, कमलजीत सिंह रहे।