रिपोर्ट :-दीपक भारद्वाज
सितारगंज सिडकुल चौकी पुलिस ने स्मैक तस्कर के कब्जे से 13 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है। आरोपी के कब्जे से नगदी भी बरामद हुई है। सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन बिष्ट के चार्ज लेते ही नशे के खिलाफ अभियान की इसे शुरुआत माना जा रहा है। ऐसा इसलिए कि पूर्व में चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र में स्मैक तस्करी के मामलों में नकल कसकर नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने जिले में नशे को पनपने से रोकने के लिए अधीनस्थों को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिसके परिपेक्ष में रविवार को सिडकुल चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने सिपाही कमल नाथ गोस्वामी और सुनील चौहान के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम उकरौली में सरिता रानी स्टोन क्रेशर के पास संदिग्ध अवस्था में बाइक पर बैठे मोहम्मद आरिफ पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम पंडरी को देखा। पुलिस कर्मियों को देख आरिफ बाइक छोड़कर नदी की ओर भाग गया, शक होने पर पीछा कर सरिता रानी स्टोन क्रेशर से कुछ मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरिफ के कब्जे से 13.70 ग्राम स्मैक बरामद। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि स्मैक कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता, राजदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र हरजीत सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता से खरीदकर लाया था। इसके बाद स्मैक को सितारगंज क्षेत्र में फुटकर में बेच देता। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।