नीट परीक्षा के लिए केंद्रों पर सख्ती, हाथों से खुलवाया कलावा; चोटी बांध कर जाने पर भी पाबंदी

0 30

आगरा में नीट के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाने लगा। केंद्र में प्रवेश के समय दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया गया। जूता, बेल्ट, पहनकर अंदर नहीं जाने दिया गया। जो परीक्षार्थी जींस पहन कर आए, उनसे भी जींस के बटन तोड़ने के लिए कहा गया। कुछ परीक्षार्थी बाजार से लोहा खरीद कर ला रहे हैं और कुछ जूते उतारकर नंगे पैर परीक्षा केंद्र में जा रहे हैं।

Advertisement ( विज्ञापन )

प्रवेश द्वार पर वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है और ब्लैकपेन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रवेश के समय ही बायोमेट्रिक हाजिरी कराई जा रही है। प्रवेश पत्र पर दिशा निर्देशों को ध्यान से ना पढ़ने वाले परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी। बड़ी संख्या में परीक्षार्थी जींस पहन कर पहुंचे हैं। वहीं हाथ में बधा कलावा भी खुलवाया जा रहा और लड़कियों को चोटी बांधकर भी प्रवेश नहीं जाने दिया जा रहा है। उनके बाल खुलवाए जा रहे हैं।

Advertisement ( विज्ञापन )

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!