खबर मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र से है जहां बुद्धि विहार से शनिवार शाम फिरौती के लिए अगवा किए गए सात साल के बच्चे वैदिक गुप्ता को पुलिस ने पांच घंटे बाद बरामद कर लिया। रविवार सुबह छह बजे हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी हैं।
पुलिस हिरासत में दोनों का उपचार कराया जा रहा है। बुद्धि विहार कॉलोनी के सेक्टर 9-बी से शनिवार शाम करीब 6:30 बजे घर के बाहर साइकिल चला रहे कक्षा दो के छात्र वैदिक गुप्ता (7) का कार सवारों ने अपहरण कर लिया था।
करीब एक घंटे बाद वैदिक के पिता नवनीत गुप्ता के फोन पर अंजान नंबर से कॉल करके फिरौती मांगी गई थी। निजी टेलीफोन कंपनी में टेक्निशियन के पद पर काम करने वाले नवनीत गुप्ता का बेटा वैदिक आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता है।
घटना के समय वैदिक घर के बाहर साइकिल चला रहा था। अचानक सफेद रग की वैगनआर कार सवार आरोपी वैदिक को अगवा कर ले गए थे। अपहरण की सूचना के बाद एसएसपी हेमराज मीना, एसपी देहात संदीप कुमार मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन में पांच टीमें जांच पड़ताल में जुट गईं थीं।
सुबह करीब छह बजे अपहरण में शामिल कार को बिलारी थाना क्षेत्र में ट्रेस किया गया था। इसके बाद टीमों ने कार को घेर लिया। पुलिस टीम से खुद को घिरता देख अपहरणकर्ता कार से उतर कर खेतों में भागने लगे।
पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी हैं जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान बच्चे के पड़ोसी अंकुश और मझोला के लाइनपार निवासी विक्की मेहता के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।