सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात…
लखनऊ- सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर जमकर निशाना साधा. सपा प्रवक्ता ने कहा कि यह देश का बड़प्पन है कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड को देश की जनता ने धैर्य से सुना. प्रधानमंत्री जी ने लेकिन देश की जनता की मन की बात नहीं सुनी, उन्होंने ना किसानों की बात सुनी, ना सेना के जवानों की बात सुनी, ना बेटियों की बात सुनी, ना गरीबों की बात सुनी, ना छोटे और मझले व्यापारियों की बात सुनी.
सुनील साजन ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अगर जनता की मन की बात सुनी होती तो अब तक देश को विश्वस्तरीय 100 विश्वविद्यालय मिल गए होते,100 एम्स मिल चुके होते, 100 स्मार्ट सिटी मिल चुकी होती, क्योटो जैसे 100 शहर भी मिल चुके होते. देश की जनता को कुछ भी नहीं मिला. अगर कुछ मिला तो माननीय प्रधानमंत्री जी को मिला. बस उनके मन की बात के 100 एपिसोड पूरे हो गए.